Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Sep 26, 2020 | 12:10 PM
726
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर । मोबाईल चोरी कर के कम दाम में बेच कर गलत कार्यो में लगे दो अभियुक्तों को छः अदद मोबाईल के साथ गिरफ्तार करने में नेबुआ नोरंगिया पुलिस कामयाब हुई है।
जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध एसएसपी कुशीनगर विनोद कुमार सिंह द्वारा चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज थाना नेबुआ नौरंगिया पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान ढोलहा टोला गुलहरिया के पास से अभियुक्तगण गैरूल अंसारी पुत्र अशरफ साकिन ढ़ोलहा टोला गुलहरिया थाना नेबुआ नौरंगिया जनपद कुशीनगर, .लियाकत अंसारी पुत्र अब्दुल मजीद साकिन ढोलहा टोला गुलहरिया थाना नेबुआ नौरंगिया जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से चोरी के छः अदद मोबाइल फोन बरामद करने में कामयाबी पायी है। वही गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 263/20 धारा 41/411 भादवि में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
सैमसंग गोल्डेन कल एण्ड्रायड आईएमआई….352602/08/698562/6
सैमसंग गोल्डन कलर एण्ड्रायड आईएमआई…..352085/09/698562/6
आईटेल लालरंग सादा मोबाइल आईएमआई…..911661656440465
LAVA सादा मोबाइल रंग काला आईएमआई….911611102200385
एमआई एण्ड्रायड सेट गोल्डेन कलर आईएमआई ……..868945031062687
JIO काला रंग छोटा LYF मोबाइल….आईएमआई…911662000004387
सैमसंग एण्ड्रायड मोबाइल आईएमआई….355752/08/698562/6
प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार सिंह थाना नेबुआ नौरंगिया ,उ0नि0 भगवान सिंह ,हे0का0 शंकर सोनकर ।
Topics: कुशीनगर पुलिस नेबुआ नोरंगिया