Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Nov 4, 2020 | 3:55 PM
889
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
पिपरा बाजार/कुशीनगर | नेबुआ नौरंगिया थानाक्षेत्र के सिसवा गोइति के नोनिया पट्टी टोला पहुंच भाजपाइयों ने पीड़ितों को सांत्वना देते हुए सरकारी मदद दिलाने का भरोसा दिया।मंडल अध्यक्ष महेश रौनियार के नेतृत्व में पहुँचे मण्डल के भाजपाइयो ने सरकारी मदद का भरोसा दिया।पडरौना तहसील अंतर्गत ब्लाक बिशनपुरा के गोईटी गांव के टोला नुनियापट्टी में आग लगने की सूचना पर पहुंचे मंडल अध्यक्ष पिपरा बाजार ने पीड़ित लालधर चौहान,लल्लन गुप्ता,श्रीराम चौहान,मनोज चौहान,आदि से मुलाकात करके हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया साथ ही पीड़ितों के आवास हेतू जमीन आवंटन के लिए एसडीएम पडरौना को फोन से निर्देशित किया इस दौरान मण्डल महामंत्री विश्वजीत राय,मंडल उपाध्यक्ष संजय राय व लल्लन जयसवाल,मंडल मंत्री दुर्गेश राय व नित्यानन्द पाण्डेय पूर्व छत्रसंघ अध्वयक्ष आशुतोष मिश्रा बूथ अध्यक्ष संतोष गुप्ता आदि भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Topics: नेबुआ नोरंगिया