Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: May 8, 2021 | 7:52 PM
848
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
पिपरा बाजार/कुशीनगर। कोरोना काल मे जहाँ एक तरफ सरकार वैक्सीन लगावाने को लेकर आम लोगों को जागरूक कर रही है।तो वहीं शनिवार को नेबुआ नौरंगिया पुलिस वैक्सीन लगवाकर अपने गांव लौट रहे एक व्यक्ति को काफी देर तक चालान भरने को लेकर थाने पर मजबूर कर दिया।बाद में सीओ खड्डा के हस्तक्षेप के बाद पुलिस ने उन्हें जाने दिया।इस दौरान पुलिस पर बीमार लोगों को सम्पूर्ण लॉकडाउन की बात कह जाने से मना कर दिया।
शनिवार को नेबुआ नौरंगिया पुलिस ने कोरोना वैक्सीन लगवाकर आ रहे एक व्यक्ति को चालान भरने को लेकर काफी देर मजबूर कर दिया।किशुनपुर विजयपुर निवासी संजय शुक्ला के अनुसार शनिवार को वह पडरौना कोरोना वैक्सीन लगवाने गये हुये थे।वापसी के दौरान उन्हें नेबुआ पुलिस ने रोक दिया।वैक्सीन लगवाकर आने के दौरान उन्हें कोविड-19 वैक्सीन का प्रमाण-पत्र भी दिखाया।लेकिन पुलिस ने उस कार्ड को मानने से मना कर दिया।बाद में संजय शुक्ला ने इस बात की सीओ खड्डा से शिकायत की तब जाकर पुलिस ने उन्हें थाने से जाने दिया।बताया जा रहा है कि इस दौरान कई ऐसे वाहन जो गंभीर मरीज लेकर इलाज के लिये जा रहे थे।पुलिस ने या तो उनका चालान काटा या फिर उन्हें वापस कर दिया।
Topics: कुशीनगर पुलिस नेबुआ नोरंगिया