Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Oct 1, 2020 | 8:22 AM
1033
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
पिपरा बाजार/कुशीनगर | नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के देवतहा बाली गांव में बाघ की आने की सूचना पर बुधवार को रेंजर बीके यादव की टीम के साथ मौके पर पहुंचे।उन्होंने पद चिन्हों के आधार पर बाघ के बारे में पता लगाने की कोशिश की हालांकि अब तक बाघ का पता नहीं चल सका है। इस गांव के सरेह में कई दिनों से बाघ आने की चर्चा है इसे लेकर लोगों में दहशत का माहौल है।बाघ से बचने के लिए इतिहासिक तौर पर ग्रामीण रतजगा कर रहे हैं। ग्रामीणों को बताया कि वन विभाग की टीम गांव के सरेह तथा अगल बगल में जांच कर रही है रेंजर बीके यादव ने बताया कि बाघ के पदचिन्ह के आधार पर पता लगाने की कोशिश की जा रही है रात में भी दो-तीन दिनों तक टीम कैप करेगी।
Topics: नेबुआ नोरंगिया