Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Jan 7, 2021 | 9:29 PM
1475
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
पिपरा बाजार/कुशीनगर। विकास खंड नेबुआ नौरंगिया के बगही धाम मंदिर प्राचीन धरोहर व आस्था का केंद्र हैं।यहां पहुंचने वाले सभी श्रद्धालुओं की मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।परंतु इस मंदिर की हालत जीर्ण-शीर्ण अवस्था में पहुंच गई थी।इस मंन्दिर के सुन्दरी करण व रख रखाव के लिए वर्षों से नरेशो ने सपने तो दिखाते गये।परन्तु वादे वादे ही होते देख क्षेत्र के युवाओं ने आगे बढ़कर साफ सुथरा करने की ठान ली।इस प्रांगण में स्थित बड़े सरकार,ठाकुर जी,हनुमान जी तथा बागेश्वरी माता के मंदिर को युवाओं ने रंगाई का काम शुरू करवा दिया।भगवा रंग चट जाने से इसकी छटा देखते बन रही है। शुरुआत महेंद्र पांडेय,रवि तिवारी,विवेक मिश्र ने की तो लोग जुड़ते गए।और कारवा भी बढ़ता गया।भगवा रंग से नहाए इस मंदिर की छटा देखते बन रही है।इस संबंध में रवि तिवारी ने कहा कि बाहर घूमने जाने पर वहां के मंदिरों से बगही की तूलना करने पर बहुत मायूसी लगता था।ऐसे में हमने सोचा कि क्यों न हम लोग प्रयास कर इसे रंगवा दें। महेंद्र पांडेय ने कहा पूर्वांचल का सबसे प्राचीन मंदिर जो हिंदुओं का धरोहर है।इसकी रक्षा करना हम सभी का कर्तव्य है।परंतु उपेक्षा के चलते इस मंदिर का क्षरण हो रहा है।यह हालत देख मन अशांत रहता था।इससे हमने ठान लिया कि इसको जीवन्त रखने के लिए हमे आगे बढ़ना होगा।विवेक मिश्र ने कहा कि अगर प्रांगण में स्थित पोखरों की सफाई कराए दी जाए तो यहां सुंदरता और बढ़ जाएगी।मंदिर/कुटी के महंत विश्वंभर दास ने बताया कि वादे बहुत हुए परन्तु काम नहीं।इस समय युवा जो काम करवा रहे हैं उसकी जितनी तारीफ की जाए कम है।इस नेक कार्य में गुड्डू साहनी व्रम्हदेव दास चुम्मन तिवारी वैजु मिश्र राजेन्द्र साहनी हरिहर शर्मा कमलेश साहनी आनंन्द दुबे डा राजकुमार लल्लन घोड़े गोबरी निषाद देवेन्द्र तिवारी आदि का पूर्ण योगदान है।
Topics: नेबुआ नोरंगिया