Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Aug 30, 2020 | 7:19 AM
2001
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कार्यवाही/कुशीनगर
लॉक डाउन के उल्लंघन के आरोप में चार हिरासत में, लापरवाही बरतने के कारण सिपाही निलंबित
जनपद कुशीनगर के थाना नेबुआ नौरंगिया क्षेत्रान्तर्गत में आज रबिवार को ग्राम पिपरा खुर्द में लॉक डाउन लागू रहने के बीच तजिया घर से बाहर निकालकर रखने और भीड़ एकत्रित करके सोशल डिस्टेंशिग का उल्लघंन करने के आरोप में अभियोग पंजीकृत करके अब तक चार लोगों को मुकामी पुलिस ने हिरासत में लिया है । पुलिस अधीक्षक कुशीनगर विनोद कुमार मिश्र ने वहाँ ड्यूटी में लगाये गये सिपाही अरबिन्द कुमार को लापरवाही बरतने में निलम्बित किया है।