Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Oct 12, 2020 | 6:04 PM
783
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
विश्वजीत राय/न्यूज़ अड्डा
पिपरा बाजार/कुशीनगर । आगामी पंचायती चुनाव को देखते हुए बीएसपी के कार्यकर्ताओं ने पूर्व जिला संयोजक अब्दुल लतीफ की अगुआई में क्षेत्र के लीलाधर छपरा व नटवलिया गांव में बैठक कर बूथ मजबूती के लिए जरूरी दिशा निर्देश दिए।
उक्त बैठक को सम्बोधित करते हुए अध्यक्षता कर रहे लल्लन भारती ने कहा कि वर्तमान सरकार में भ्र्ष्टाचार चरम पर है,बढ़ती मंहगाई से जन आवन त्रस्त है ऐसे में जनता की उम्मीद बीएसपी पर ही टिकी हुई है जिसे हम प्रदेश तक लाने की सुरुआत पंचायती चुनाव से ही कर सकते है।पूर्व जिला संयोजक ने कहा कि यह पंचायती चुनाव आम नही है कार्यकर्ता अपने दायित्वों को बखूबी निभाते हुए इस पंचायती चुनाव अधिक से अधिक सीटो पर बीएसपी को जिताने का कार्य करे जिससे आगामी बिधान सभा का चुनाव हमारे लिए आसान हो जाएगा।इसी कड़ी में उन्होंने विशुनपुरा वार्ड नं.3 से बीएसपी जिला पंचायत सदस्य के भावी प्रत्यासी आलम अंसारी के पक्ष में जन आवाम से समर्थन भी मांगा।इस दौरान बिजय कुमार,संजय भारती, संजय चंद्रा, वसिंदर चौहान,दुखी प्रधान,मुन्ना आदि मौजूद रहे।
Topics: नेबुआ नोरंगिया