Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Oct 26, 2020 | 6:08 PM
1560
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर । आज जनपद के पटहेरवा पुलिस ने राष्ट्रीय राज मार्ग 28 के रास्ते बिहार को कन्टेनर ट्रक से ले जाये जा रहे बाइस राशि गो बंश को तस्करों के हाथ से मुक्त कराने में कामयाबी पायी है। वही एक पशु तस्कर को गिरफ्तार किया है।
जरिये मुखबीर के सूचना पर प्रभारी निरीक्षक पटहेरवा अतुल्य कुमार पाण्डेय, उप निरीक्षक गिरिधारी,कांस्टेबल, विनोद गुप्ता, सूरज गिरी महिला आरक्षी प्रीति सिंह को साथ लेकर पटहेरवा ओवर ब्रिज के पश्चिमी किनारे पर चेकिंग के दौरान एक कन्टेनर नं0-UP22 AT 4489 से गोबध हेतु जिला औरेया से बिहार की तरफ तस्करी कर ले जाये जा रहे चौदह राशि जिन्दा व आठ राशि मृत (कुल बाइस राशि) गोवंशीय पशु बरामद हुए तथा एक पशु तस्कर रियासत खाँ पुत्र मुन्ना खाँ सा0 मेवाती टोला थाना कोतवाली जनपद इटावा को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 391/2020 धारा 429 भादवि व 3/5A/5B/8 गोवध अधि0 व 11 पशु क्रुरता निवारण अधि0 में अभियोग दर्ज हुआ करते हुये अभियुक्त को जेल भेज दिया गया।
सनद हो की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कुशीनगर विनोद कुमार सिंह के कुशल दिशा निर्देश में अपर पुलिस अधीक्षक अयोध्या प्रसाद सिंह के पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज फूलचंद कनोजिया के नेतृत्व में चलाए जा रहे अपराध औऱ अपराधियों पर प्रभावी अंकुश कायम करने की मुहिम की यह बरामदगी एक हिस्सा है।
Topics: कुशीनगर पुलिस पटहेरवा