Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: May 16, 2021 | 5:56 PM
588
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
पटहेरवा/कुशीनगर। बेकाबू होती कोरोना की रोक थाम के लिए नव निर्वाचित ग्राम प्रधान द्वारा तमकुही बिकास खण्ड के ग्राम सभा मखुआ मोती पुर में सेनिटाइज व वेलिंचीग पावडर का छिड़काव कराया गया।
बताते चले कि जहाँ पूरा देश कोरोना जैसी गंभीर विमारी से जूझ रहा है वही गांव के प्रधान द्वारा अपनी गांव की सुरक्षा के लिए दवा का छिड़काव कराया जा रहा है।ग्राम पंचायत सरेया बुजुर्ग के ग्राम सभा मखुआ मोतीपुर की प्रधान चम्पा देवी द्वारा पूरे गांव को छिड़काव कराया गया तथा लोगो को घर में ही रहने की अपील की गई।इस दौरान दुर्गेश कुमार गौतम, बीडीसी राम किशुन कुशवाहा, राकेश कुमार, आदि लोग मौजूद रहे।
Topics: पटहेरवा