Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Sep 6, 2020 | 7:59 AM
796
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
विश्वजीत राय/न्यूज़ अड्डा
पिपरा बाजार/कुशीनगर | अम्बेडकर इन इंडिया के प्रधान सम्पादक दयानाथ निगम की हुई आकस्मिक मृत्यु को लेकर पडरौना स्थित जूनियर हाई स्कूल प्रांगण में रिटायर एडीजे केपी मौर्य की अगुआई में शोक सभा का आयोजन किया गया।जिसमें सोशल डिस्टेन्स का पूरा ख्याल रखा गया।
उक्त शोक सभा को सम्बोधित करते हुए श्री मौर्य ने कहा कि अम्बेडकर इन इंडिया मासिक पत्रिका के माध्यम से निगम जी दलित चेतना के लिए अनवरत कार्य करते रहे।
रिटायर डिप्टी डायरेक्ट डा. मनबोध प्रसाद ने उक्त शोक सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि उक्त मासिक पत्रिका की लोकप्रियता केवल उ.प्र.में ही नही वरन मध्य प्रदेश,झारखण्ड, बिहार,उत्तरा खण्ड,दिल्ली,महाराष्ट्र और गुजरात मे भी रही है और बहुजन समाज के लिए एक दर्पण की तरह कार्य करती रही है।

उक्त शोक सभा को उच्च न्यायालय के अधिबक्त रामबृक्ष गौतम,भाजपा कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के पीआरओ रामेश्वर कुशवाहा,मनीष जायसवाल,बामसेफ महिला शाखा की अध्यक्ष सुनैना पासवान,सीता राम आदि ने भी सम्बोधित किया।इस दौरान श्री राम,अजय भारती, सीताराम प्रधान,राधाकृष्ण,गोबिंद बाबू,बैजनाथ प्रसाद,आदित्य मौर्य,सुग्रीव बौद्ध,जेपी सुमन,अमरजीत,जय सिंह शंखवार,जवाहर प्रसाद,शम्भू रावत,चन्द्रेश्वर कुशवाहा,हंसराज,दिनेश कुशवाहा, सिमा गौतम आदि मौजूद रहे।
Topics: नेबुआ नोरंगिया