पालघर.|संन्यास पंरपरा के संवाहक बने राजराजेश्वरी महंत डाँ.परमहंस श्री गिरीजी महराज के संन्यास जीवन दीक्षा की 6 साल पूरे होने पर मोक्ष फाऊंडेशन पालघर द्वारा शुक्रवार,03 फरवरी 2023 की शाम शाश्वत ड्रीम्स बिल्डिंग, ताशीस होटल के सामने,माहिम रोड पर माँ भगवती की बड़ी भव्य चौकी,भजन संध्या, महाआरती के पश्चात प.पू.गुरुदेव जी के आशिष एवं महाप्रसाद के रुप विशाल भंडारे का आयोजन किया गया.।
बतादें कि 03 फरवरी 2017 को डाँ.परमहंस श्री ने उत्तराखंड के हरिद्वार स्थित कनखल में श्री निरंजनी पंचायती आखाड़ा के प्रमुख परम श्रद्धेय महंत श्री दिनेश गिरीजी महराज से संन्यास की दीक्षा परंपरागत रीतिरिवाजों से ग्रहण के उपरांत संन्यासी के रुप में ‘राजराजेश्वरी महंत डाँ.परमहंस श्री गिरीजी महराज’ के नाम से उल्लेखित हो गये.। ततपश्चात महंत डाँ.परमहंस श्री गिरीजी महराज संन्यास परंपरा के अनुसार धार्मिक ध्वजा के सम्मान में अनवरत कार्य में जुटे हुए है। एक जानकारी के मुताबिक संन्यासी का आयु उनके संन्यास की तिथि से ही गिनी जाती है.।
महंत डाँ.परमहंस श्री गिरीजी महराज ने इस अवसर पर समधुर वाणी में भजन लहरी से सभी लोगों की कल्याण के लिए माता से अरदास भी लगाई.।
संन्यास दीक्षा समारोह के अवसर पर शुक्रवार को आयोजित भव्य कार्यक्रम में कलश व चौकी पूजन भजन संध्या के उपरांत महाआरती पूर्णाहुति के बाद महाभंडारे में बड़ी संख्या में अनुवाईयों ने सपरिवार हिस्सा लेकर महंत डाँ.गिरीजी महराज का सानिध्य एवं आशिष के लिए लंबे समय तक कतारबद्ध खड़े नजर आये.।
कार्यक्रम में स़ांसद राजेंद्र गावित, बोईसर विधायक राजेश पाटिल, नगराध्यक्ष डाँ.उज्जवला काले,डाँ.राजेंद्र चौहान,डाँ.स्वपनिल, शिंदे, डाँ.शीतल शिंदे,बजरंग दल जिला संयोजक चंदन सिंह,विहिप धर्माचार्य विभाग जिला प्रमुख मुकेश दुबे,विहिप के एस.पी.सिंह,अरविंद सिंह,रामरंजन सिंह,मायाराम गुप्ता,निर्मोही यादव,बोईसर में श्रीराम खिचड़ी के प्रणेता अजित गुप्ता,भाजपा जिला सचिव प्रशांत संखे,भाजपा वरिष्ठ नेत्री लक्ष्मी देवी प्रसाद हजारी,अर्चना वाणी,बविआ के जिला उपाध्यक्ष विश्वनाथ घरत,राईट वे सोशल फाऊंडेशन की अध्यक्षा सपना (दीदी) पाठक समेत तमाम राजनितिज्ञों व सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा प.पू.गुरुदेव महंत जी का सानिध्य लेने के बाद मोक्ष फाऊंडेशन की ओर श्री गिरीजी महराज के हाथों सम्मान चिन्ह एवं अंगवस्त्रम आर्शिवाद स्वरूप भेंट की गयी.।