Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Jun 1, 2021 | 11:37 AM
1460
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
राज्य में कोरोना महामारी की दूसरी लहर अब काबू में होती नजर आ रही है. पिछले कई दिनों से संक्रमण के मामलों की संख्या में लगातार गिरावट आई है, जो बड़ी राहत देनेवाली बात है. महाराष्ट्र सरकार ने हाल ही में रविवार को “लॉकडाउन को 15 दिनों के लिए बढ़ाया था जो अब 15 जून तक लागू रहेगा। इसमें जिलों में कोरोना संक्रमण के मामलों के आधार पर, कुछ छूट और प्रतिबंध लागू करने के आदेश था ।” भले ही ये थोड़ी राहत है, लेकिन पालघर जिला कलेक्टर डॉ. माणिक गुरसाल ने सख्ती के बीच ये एक अच्छा संकेत दिया है. कलेक्टर ने जिले के पालघर,वसई ग्रामीण,डहाणू, वाडा क्षेत्र में सोमवार से शुक्रवार सुबह 7 से 12 बजे तक खोलने की अनुमति दी
जिसमे आवश्यक सेवा की दुकानें:-
जिले के कुछ क्षेत्र मोखाडा,जव्हार,विक्रमगढ़ व तलासरी में सोमवार से शुक्रवार सुबह 7 से 2 बजे तक दुकानें खोलने की अनुमति दी है साथ ही कृषि से सम्बंधित दुकानें को सोमवार से शनिवार सुबह 7 से शाम 5 बजे तक खुली रखने आदेश दिया है.
Topics: पालघर न्यूज़ बोईसर न्यूज़