Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Jan 10, 2021 | 1:57 PM
1025
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
पिपरा बाजार/कुशीनगर। भारतीय जनता पार्टी कुशीनगर के जिलाध्यक्ष श्री प्रेमचन्द मिश्र द्वारा जिला कार्यसमिति सदस्य और पूर्व सांसद श्री प्रकाश मणि त्रिपाठी के प्रतिनिधि रहे मारकण्डेय दूबे को जिला कार्यालय मंत्री का दायित्व दिए जाने पर भाजपा पदाधिकारीयों नें जिला कार्यालय पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए नवनियुक्त कार्यालय मंत्री को मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी।
कार्यालय मंत्री बनाये जाने पर मारकण्डेय दूबे ने जिलाध्यक्ष प्रेमचन्द मिश्र को अंगवस्त्र देकर आभार प्रकट करते हुए कहा कि पार्टी द्वारा दिए गए दायित्व का निष्ठापूर्वक निर्वहन करते हुए भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता और संगठन की मजबूती के लिए मैं हर सम्भव प्रयास करुंगा।
इस अवसर पर क्षेत्रीय कार्यालय मंत्री सत्येन्द्र मिश्र,जिला महामंत्री सन्तोष दत्त राय,राणा प्रताप राव,सुदर्शन पाल जिला मंत्री विवेकानन्द शुक्ल,मीडिया प्रभारी विश्वरंजन कुमार आनन्द, कार्यालय व्यवस्थापक भीखम प्रसाद,महिला मोर्चा जिला महामंत्री नूतन दूबे,गौरव तिवारी,दीपक चौबे,अशोक यादव,मुकेश प्रताप सिंह,मनीष चौधरी,नवनीत आदि उपस्थित रहे
Topics: नेबुआ नोरंगिया