Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Oct 29, 2020 | 6:48 PM
1502
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
विश्वजीत राय/न्यूज़ अड्डा
पिपरा बाजार/कुशीनगर। नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के बहोरा छपरा गांव में अज्ञात कारणों से लगी आग में एक ब्यक्ति का रिहायसी घर जल कर खाक हो गया।उक्त आग जनी में एक बकरी का बच्चा भी जल गया ग्रामीणों के अथक प्रयास से किसी तरह आग पर काबू पाया जा सका।
घटना बृहस्पतिवार साम 5 बजे के करीब की है।उक्त गांव निवासी भोला शर्मा पुत्र बैजू के घर अज्ञात कारणों से आग लग गई।घर के सदस्य जब तक कुछ समझ पाते आग ने पूरे घर को अपने आगोश में ले लिया।उक्त आगजनी ने भोला के घर गृहस्ती का पूरा समान सहित एक बकरी के बच्चे को जला कर खाक कर दिया,समाचार लिखे जाने तक कोई भी जिम्मेदार मदद करने के लिए मौके पर नही पहुचा।
Topics: नेबुआ नोरंगिया