Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Oct 21, 2020 | 5:47 PM
728
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
विश्वजीत राय/न्यूज अड्डा
पिपरा बाजार/कुशीनगर | नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के बरगहा गांव में जमीनी बिबाद को लेकर एक पक्ष के कुछ लोगो ने दूसरे पक्ष के एक ब्यक्ति को मार कर घायल कर दिया जिसका इलाज गोरखपुर में चल रहा है जहाँ स्थिति चिंता जनक बताई जा रही है।
उक्त गांव निवासी छट्ठू गुप्ता व गिरधारी शर्मा के बीच काफी दिनों से जमीन के एक भू भाग को लेकर बिबाद चल रहा था।उक्त भूमि पर पहले गिरधारी का कब्जा था जिसपर वर्तमान में छट्ठू का कब्जा है और उसमें छट्ठू द्वारा धान की बुआई कराई गई है जिसे वह अपनी पत्नी के साथ मिल कर काट रहे थे कि गिरधारी अपने परिजनों के साथ उक्त भूखण्ड पर पहुच धान काट रहे छट्ठू पर एकाएक हमला कर घायल कर दिए।घटना की सूचना पर मौके पर पहुचे छट्ठू के परिजन व ग्रामीण उन्हें अचेतावस्था में इलाज हेतु जिला अस्पताल ले गए जहाँ डॉक्टरों ने हालत गम्भीर देखते हुए गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया।
Topics: नेबुआ नोरंगिया