Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Oct 10, 2020 | 2:50 PM
866
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
विश्वजीत राय/न्यूज़ अड्डा
पिपरा बाजार/कुशीनगर | नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के मिठहा माफी गांव के मुख्य सड़क पर शनिवार सुबह लगभग छव बजे दो बाइको की आपसी भिड़न्त में दोनों चालक घायल हो गए।
उक्त गांव निवासी दीपक यादव उम्र लगभग 20 वर्ष व हवलदार उम्र लगभग 45 वर्ष की मोटर साइकिल की आमने सामने जबरजस्त टक्कर हो गई जिसमें दोनों घायल हो गए।मौके पर पहुचे ग्रामीणों व परिजनों ने घायल दीपक को इलाज हेतु स्थानीय बाजार भेजवाया वही गम्भीर रूप से घायल हवलदार को इलाज हेतु जिला अस्पताल भेजवाया गया जहां से डॉक्टरों ने गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया उनके पैर व नाक में गम्भीर चोट बताई जा रही है।
Topics: नेबुआ नोरंगिया