Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Sep 19, 2020 | 12:59 PM
987
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
विश्वजीत राय/न्यूज अड्डा
पिपरा बाजार/कुशीनगर | नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के अन्तर्गत (लक्ष्मीपुर) तिराहे पर स्थित एक वेल्डर की दुकान पर कार्य कर रहे एक किशोर को चाइल्ड लाइन के अधिकारी अपने साथ ले गये ।उक्त तिराहे पर स्थित मनोज कुशवाहा वेल्डिंग वर्कशप लोहे की जोड़ाई कर रहे किशोर को देख एन एच 28 वी पकड़़ कर जा रहे एंटी ह्रुमन ट्रैफिकिंग यूनिट कुशीनगर ने उसे रंगे हाथ पकड़ा और पुछताछा कि डाट फटकार लगा कर वे अपने साथ लेते गए।इस संबंध मे चाइल्ड लाइन कुशीनगर प्रभारी राजाराम यादव ने बताया कि बाल श्रम गुनाह है।
Topics: नेबुआ नोरंगिया