Reported By: Omprakash Dwivedi
Published on: Feb 14, 2023 | 8:37 PM
775
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
●पुलवामा हमले की चौथी बरसी पर.!
शहीदों के शहादत को नमो नमो मोर्चा भारत ने दी श्रद्धांजलि.।
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
पालघर.| जिले के औद्योगिक शहर बोईसर प.स्थित धोड़ीपूजा स्थित नमो नमो मोर्चा भारत पालघर के क्षेत्रीय जनसंपर्क कार्यालय पर पुलवामा हमले की चौथी बरसी पर मंगलवार 14 फरवरी की शाम शहीद सैनिकों के छायाचित्र पर पुष्पांजलि भेंट कर उनके शहादत को नमन करते देश की एकता अखंडता का संकल्प लेते हुए वीरगति को प्राप्त वीर सपूतों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि भेंट की गयी.।
बता दें कि 14 फरवरी 2019 को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के लेथपोरा में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों ने घात लगाकर सीआरपीएफ के जवानों को ले जा रही बस से विस्फोटकों लदी कार टकरा कर बड़ा धमाका कर दिया। हादसे में 40 जवान शहीद हो गए थे और 70 जवान घायल भी.।
शहिदों की अकारण शहादत को विनम्र श्रद्धासुमन अर्पित करने हेतु आयोजित श्रद्धांजलि सभा में मंगलवार को पहुंचे नमो नमो मोर्चा भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष सत्यप्रकाश सिंह ने श्रद्धांजलि प्रकट करते कहा
कि उस दिन की घटना ने देश के कई घरों के चिराग,बहन के लिए भाई और सुहागिनों के सिंदूर को सदा के लिए बुंझा दिये थें।
इस मौके पर मुख्य अतिथि के रुप में पूर्व सैनिक जगदीश प्रसाद व भाभा एटामिक रिसर्च सेंटर से सेवा निवृत्त अग्निशमन दल के अधिकारी एस. एस.तिवारी के अलावे मोर्चा के जिलाध्यक्ष विजयशंकर तिवारी, महिला जिला संगठन महामंत्री शोभा सतीष श्रीवास्तव,संगीता सिंह,उषा सिंह,जिला युवा अध्यक्ष अखिलेश चौबे, संगठन महामंत्री मनीष श्रीवास्तव, सौरव पाण्डेय, मोनू शर्मा, राजू यादव साथ ही साथ कई पदाधिकारी, सदस्य भी मौजूद रहे।
Topics: पालघर न्यूज़