Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Oct 20, 2020 | 9:00 AM
766
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
पुलिसिया कारवाही से खारखाये बालू माफियाओं ने ट्रक ड्राईवर से किया मारपीट, विशुनपुरा पुलिस द्वारा 16 अक्टूबर की रात्रि में मलाही घाट के पास अबैध बालू लदी ट्रेक्टर ट्राली को सीज करने से नाराज थे खनन माफिया, जिससे खनन माफियाओं ने 18 अक्टूबर की रात्रि में बिहार के मैरवा मंदिर पर जा रहा ट्रक सांख्य यूपी 52 एफ 7614 को रोक कर ड्राईवर से किया मारपीट जान से मारने की भी दी धमकी, सूचना पर पहुँची पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मामला हुआ शांत, ट्रक ड्राईवर ने नरहवा निवासी तीन बालू माफियाओ सहित कई अज्ञात लोगों के खिलाफ विशुनपुरा थाने में तहरीर दे न्याय की गुहार लगाई, तहरीर मिलने के बाद पुलिस मामले की जाँच में जुटी, पुलिसिया कारवाही से खनन माफियाओं में हड़कंप, विशुनपुरा थाना क्षेत्र के नरहवा डीह गाँव के पास का है मामला ।