पालघर.।औद्योगिक शहर ब़ोईसर में प्रजापिता ब्रह्म कुमारीज ईश्वरीय महाविद्यालय की ओर से निराकार ज्योति विंदु स्वरूप परमपिता परमात्मा शिव के अवतरण महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर त्रिमूर्ति महाशिवरात्रि महोत्सव का तृदिवसीय आयोजन धुमधाम से किया गया है.।
ब्रह्म कुमारीज बोईसर परिवार की ओर से भव्य शोभा रथयात्रा का आयोजन ब्रह्म कुमारीज सेवा केंद्र से शुक्रवार 17 फरवरी को पालघर के तहसीलदार सुशील शिंदे के हाथों झंडी दिखाकर हर्षोल्लास पूर्वक 12 ज्योतिर्लिंगों की निकली भव्य झांकियों में की गयी जिसका समापन बोईसर प. जगदीश रेजिडेंसी,आईसीआईसीआई बैंक के पीछे प्रजापिता ब्रह्म कुमारीज मेडिटेशन सेंटर पर की गयी.।
त्रिमूर्ति महाशिवरात्रि महोत्सव पर बोईसर मेडिटेशन सेंटर जगदीश रेजिडेंसी के पास बनाये गये भव्य पंडाल में अस्थाई स्थापित की गयी 12 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन उनके परिचय आस्थावानों के लिए महाशिवरात्रि पर 18 फरवरी, शनिवार को सुबह 8.00 बजे से सायं 6.00 बजे तक उपलब्ध रहा.।यहां मुख्य आकर्षण का केंद्र 16 फुट ल़ंबा भव्यतम शिवलिंग एवं अनुभूति कक्ष का चर्चा रहा.।शनिवार की शाम ब्रह्मकुमारीज परिवार की ओर से महिलाओं के लिए स्वस्थ जीवन शैली के गुण तथा हल्दी कुमकुम स्नेह मिलन कार्यक्रम का सुंदर कार्यक्रम आयोजित रही.।
महोत्सव के समापन पर 19 फरवरी, रविवार को खासकर बच्चों (11-17 वर्ष) के लिए सुबह डिस्कवर योर एबिलिटी तथा सायं 4.00 बजे से युवाओं (18-25 वर्ष) के लिए मैनेज योर एक्जाम स्ट्रेस ए़ंड फियर पर विशेष कार्यक्रम आयोजित की गयी है।
प्रजापिता ब्रह्म कुमारीज ईश्वरीय विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित त्रिमूर्ति महाशिवरात्रि महोत्सव बोईसर नम्रता दीदी की देखरेख में हेमा दीदी,डाँ. अल्पा दीदी, योगाचार्य कुसुम दीदी व शशिकांत सिंह डायरेक्टर (मूनलाईट्स), शशांक मिश्रा समेत परिवार से जुड़े भाई -बहनों के सहयोग से जारी है.।