Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Oct 6, 2020 | 8:02 AM
1634
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
जनपद कुशीनगर के थाना तरयासुजान क्षेत्र अंतर्गत परसौनी बुजुर्ग में बीती रात के समय दो लोगो की गला रेत कर पति पत्नी की हत्या कर दी गई है । पति का नाम बुधन राजभर व पत्नी का नाम चंद केशिया देवी बताया जाता है। मौके पर मुकामी पुलिस पहुच कर बिधिक कार्यवाही में जुटी है। हत्यारे की पहचान कर ली गयी है। हत्या की कारण अभी स्पष्ट नही हुआ है।
Topics: तरयासुजान