◆बोईसर पुलिस के क्राइम डिटेक्शन टीम को मिली बड़ी कामयाबी.।
◆फ्लैटों से चोरी के पांच मामलों में लाखों के जेवरात व नगदी बरामद.।
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
पालघर.।जिले की बोईसर थाना क्षेत्र के औद्योगिक शहर बोईसर और आसपास ईलाके के वीकेंड के समय बंद फ्लैटों का निशाना बनाते ग्रिल लगे खिडक़ी को त़ोड़कर घरों से जेवरात एवं नगदी पर हाथ साफ कर रहे दो शातिर बदमाशों को चोरी के एक दर्ज मामले में महज 8 घंटे के अंदर ही बड़े साफगोई से सीसीटीवी कैमरों की मदद से बोईसर पुलिस की क्राईम डिटेक्शन टीम ने लाखों के आभूषण एवं नगदी के साथ धर दबोचते हुए चोरी के दर्ज अन्य चार बरदातों का भी खुलासा किया है।
बोईसर पुलिस द्वारा जारी प्रेस नोट के मुताबिक इलाके में अक्सर वीकेंड पर शनिवार और रविवार अथवा छुट्टियों म़ें बंद पड़े फ्लैटों में चोरी के बढते बरदातों के मद्देनजर पालघर पुलिस अधिक्षक बालासाहेब पाटिल, अपर पुलिस अधिक्षक पंकज शिरसाठ के दिशानिर्देश पर बोईसर क्षेत्राधिकारी व सहा.पुलिस अधिक्षक नित्यानंद झा व बोईसर पुलिस निरीक्षक प्रदीप कसबे के मार्गदर्शन में क्राइम डिटेक्शन टीम के उपनिरीक्षक शरद सुरलकर,बिठ्ठल मरिकेणी व उनकी टीम के सदस्य पु.हवालदार संतोष वाकचौरे,विजय दूबला,सुरेश दुसाणे,देवेंद्र पाटिल, धीरज सालुंके,मयुर पाटिल, मच्छिंद्र धुगे, पु.ना.संदीप सोनवणे, योगेश गावित,द्वारा की गयी बरदात वाले ईलाके की सघन पड़ताल एवं सीसीटीवी कैमरों की जांच के बाद संदीग्ध बदमाशों की हकीकत सामनें आयी है।
बोईसर क्राइम डिटेक्शन टीम द्वारा चोरी के बरदातों के जांच में 05.02.23 रविवार की रात पुलिस अधिकारी संतोष वाकचौरे ने बोईसर स्टेशन के आसपास गस्ती के दौरान मिले सीसीटीवी फुटेज के अनुसार द़ो संदीग्धों को नजर पड़ते ही रुकने का ईशारे पर भागने के फिराक में एक आरोपी को पकड़ लिया वही चकमा देकर भाग रहे दुसरे आरोपी को भी गस्ती में लगे पुलिसकर्मियों ने घेराबंदी करके पकड़ने के बाद कड़ाई से पुछताछ शुरु की तो सारे बरदात की रहस्य से पर्दा उठ गया.।दोनों आरोपियों के निशानदेही पर चोरी के 5,92,000/-रुपये के जेवरात और नगदी बरामद कर लिया गया है। आरोपियों को थाने में एक फरियादी की ओर से शनिवार की रात फ्लैट से चोरी की रविवार,05.02.23 को दोपहर दर्ज करायी गयी अ.सं.45/2023 भादवि की धारा 454,457,380 के तहत उसी रात में गिरफ्तारी की गयी है। दोनों आरोपी विरार और डहाणू के बताये जा रहे है। जिन्होंने अन्य फ्लैटों में चोरी किये जाने की अपराध कबूल किये है।