Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: May 12, 2021 | 8:09 PM
853
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
महाराष्ट्र में एक बार फिर लॉकडाउन बढ़ना लगभग तय है। कैबिनेट बैठक में स्वास्थ्य मंत्रालय और मंत्रियों ने लॉकडाउन को अगले 15 दिनों तक (30 मई) बढ़ाने का प्रस्ताव दिया है। महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बुधवार को कहा है कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे इस पर आखिरी फैसला लेंगे। सूत्रों के मुताबिक, उद्धव ठाकरे को भी यह प्रस्ताव मंजूर है और औपचारिकता ही बाकी है।
राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि कई जिलों में कोरोना संक्रमण के बढ़ते केसों को देखते हुए कैबिनेट मंत्रियों ने एक मीटिंग में यह प्रस्ताव रखा है कि लॉकडाउन जैसे प्रतिबंधों को अगले दो सप्ताह तक बढ़ा दिया जाए। उन्होंने कहा कि राज्य में प्रतिबंधों को 16 से 30 मई तक बढ़ाने का प्रस्ताव रखा गया है। राज्य में मौजूदा प्रतिबंधों की समय सीमा शनिवार को खत्म हो रही है।
टोपे ने कहा कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे इस पर अंतिम फैसला लेंगे और इसके मुताबिक आदेश जारी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सीएम अगले 2-3 दिनों में फैसला ले सकते हैं। महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार कोरोना लॉकडाउन को ऐसे समय पर बढ़ाने जा रही है जब राज्य में पिछले कुछ दिनों में कोरोना केसों में कमी देखने को मिल रही है। हालांकि, मौतों का आकंड़ा अब भी चिंता का सबब बना हुआ है।
महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने मंगलवार को कहा कि राज्य में टीके की भारी कमी है इसलिए 18 से 44 साल की उम्र के लोगों का टीकाकरण फिलहाल रोका जा रहा है। इनके लिए आवंटित वैक्सीन को 45 साल से ज्यादा की उम्र के लोगों को लगाया जाएगा।
राजेश टोपे ने कहा कि 18 से 44 साल के लोगों के वैक्सीनेशन का फैसला केंद्र सरकार ने लिया है। लेकिन केंद्र सरकार ने जिम्मेदारी सिर्फ 45 साल से अधिक के उम्र के लोगों की ली है। राज्य में कोवैक्सीन के सिर्फ 35 हजार डोज उपलब्ध हैं। अब लोगों को दूसरा डोज दिया जाना है। जिन लोगों को दूसरा डोज दिया जाना है उनकी संख्या 5 लाख के करीब है। इतने कम डोज में इतने ज्यादा लोगों को दूसरा डोज कैसे दें?
राज्य में बुधवार को कोरोना संक्रमण के 46,781 नए मरीज मिले तो 24 घंटे में 816 मरीजों की जान चली गई है। राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 52,26,710 हो चुकी है तो अब तक कुल 78 हजार लोग दम तोड़ चुके हैं। राज्य में अब भी 5,46,129 एक्टिव केस हैं।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग