Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Sep 20, 2020 | 9:48 AM
783
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
विश्वजीत राय/न्यूज़ अड्डा
पिपरा बाजार/कुशीनगर | विशुनपुरा बिकास खण्ड के मिठहा माफी गांव में बन रहे सार्वजनिक शौचायल की भूमि को सहकारी गन्ना समिति रामकोला पी का बताते हुए उक्त समिति के सचिव ने निर्माण कार्य रोकवाते हुआ उच्चाधिकारियों को प्रार्थना पत्र सौप कार्यवाई की मांग की है।
बिदित हो कि उक्त ग्राम पंचायत में सार्वजनिक शौचालय का निर्माण हो रहा है जिसका लगभग 70 फीसदी कार्य पूरा किया जा चुका है इसी बीच रामकोला पी के सहकारी गन्ना बिकास परिषद के सचिव ने उसे गोदाम की जमीन बताते हुए उक्त निर्माण कार्य को रोकवाकर जिलाधिकारी कुशीनगर,उप जिलाधिकारी पडरौना,खण्ड बिकास अधिकारी विशुनपुरा,थानाध्यक्ष नेबुआ नौरंगिया सहित अन्य उच्चाधिकारियों को प्रार्थना पत्र सौप अबैध रूप से समिति गोदाम के सामने हो रहे उक्त सार्वजनिक शौचायल के निर्माण कार्य पर कार्यवाई की मांग की है।इस सम्बंध में खण्ड बिकास अधिकारी विशुनपुरा से उनका पक्ष जानने के लिए उनके सेल फोन पर सम्पर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि मंडे को फोन कीजिएगा इस बिषय में मुझे कोई खास जानकारी नही है डीपीआरो साहब से बात कर लीजिए।
Topics: नेबुआ नोरंगिया रामकोला