News Addaa WhatsApp Group link Banner

मोतीचक: गाॅव का पूर्ण विकास करना मेरा लक्ष्य: श्रीमती शीला

Ved Prakash Mishra

Reported By:
Published on: May 25, 2021 | 8:51 PM
654 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

मोतीचक: गाॅव का पूर्ण विकास करना मेरा लक्ष्य: श्रीमती शीला
News Addaa WhatsApp Group Link
  • शपथग्रहण समारोह सम्पन्न

मोतीचक/कुशीनगर | शासन के निर्देश पर मोतीचक विकास खंड के नवनिर्वाचित 70ग्रामप्रधानो को एडीओ पंचायत मोतीचक अनवारुल हक ने आन लाइन शपथग्रहण कराया।
वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से शपथ ग्रहण करने के बाद क्षेत्र के ग्राम सभा पोखरभिंडा के नव निर्वाचित ग्राम प्रधान श्रीमती शीला ने कहा कि ग्राम सभा का चहुंमुखी विकास कराना मेरा लक्ष्य है।पात्र व्यक्तियों का चयन कर उन्हें उनकी पात्रतानुसार पेंशन, आवास व अंय योजनाओं का लाभ दिलाया जाएगा जरूरतमंद लोगों की हर संभव मदद की जाएगी।
गांव में रास्ते की समुचित व्यवस्था की जाएगी। ग्रामीणों की सुविधा के लिए पेयजल का इंतजाम किया जाएगा। आधे-अधूरे काम को पूरा कराया जाएगा। गांव की तस्वीर बदलना ही लक्ष्य है। गांव के सडक़ों की मरम्मत कराई जाएगी। जल निकासी के लिए नाली निर्माण, मनरेगा योजना के तहत गांव में ही रोजगार उपलब्ध कराने की व्यवस्था रहेगी। साथ साफ-सफाई पर ध्यान रहेगा। गांव में शिक्षा, स्वास्थ्य के लिए भी कार्य किया जाएगा।महिलाओं को स्वावलंबी व आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास रहेगा।शासन द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता कार्यक्रम, बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम व खुले में शौच मुक्त के लिए घर-घर शौचालय का निर्माण कराया जाएगा।गाव का पुर्ण विकास करना मेरा लक्ष्य है।इसदौरान ग्राम विकास अधिकारी कमलेश कुमार, पंचायत मित्र अमरनाथ गौरव, उमेश सिंह,लालबचन तिवारी गंगा प्रसाद व अंय सदस्य गण मौजूद रहे।

आज की हॉट खबर- बाघ ने एक बच्ची और महिला पर किया हमला, चार...

Topics: हाटा

आपका वोट

View Result

यह सर्वे सम्पन हो चूका है!

क्या आपके गाँव में सड़क की स्थिति संतोषजनक है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking