Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: May 7, 2021 | 7:45 PM
590
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
रामकोला/कुशीनगर । कोरोना संक्रमण से मचे हाहाकार व लाक डाउन के चलते दो वक्त की रोटी के लिए मोहताज हुए गरीब परिवारों को चिह्नित कर त्रिवेणी चीनी मिल के प्रोडक्शन मैनेजर विजय प्रताप सिंह और उनकी टीम ने शुक्रवार को करीब चार दर्जन लंच पैकेट वितरित किया।
आपको बताते चलूँ कि लॉकडाउन के चलते मजदूरी कर अपनी जीविका चलाने वाले गरीब परिवार पर खाने का संकट गहराने लगा है,को ध्यान में रखते हुए त्रिवेणी चीनी मिल के प्रोडक्शन मैनेजर ने रामकोला नगर से सटे धर्मसमधा मंदिर पहुंच परिसर में झूला डालकर अपनी जीविका चलाने वाले प्रवासियों व क्षेत्र मेहदीगंज सहित अन्य कई मलिन बस्तियों में जाकर लगभग चार दर्जन असहाय लोगों को भोजन का पैकेट वितरण किया।प्रोडक्शन मैनेजर श्री सिंह ने बताया कि पूरे मई माह तक ऐसे ही लंच पैकेट बनवाकर गरीबों के बीच बाटने का क्रम जारी रहेगा। प्रयास करूंगा कि कोई भी गरीब भूखे पेट ना सोए। श्री सिंह ने बताया कि गरीब की मदद करने से बढ़कर मानव जीवन में कोई उपकार नही है।इस संकट की घड़ी में गरीब परिवार की सेवा कर दिल को सकुन मिलेगा ।
Topics: रामकोला