Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Mar 19, 2021 | 8:51 PM
2112
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
राम विहारी राव/न्यूज़ अड्डा
रामकोला/कुशीनगर | रामकोला रेलवे स्टेशन पर गुरूवार को रात लगभग साढ़े 11 पाटलिपुत्र से गोरखपुर जा रही ट्रेन पहुंची तथा ट्रेन से उतरी 40 वर्षीया एक महिला जब ट्रेन चलने लगी तो प्लेटफार्म पर ही बोगियों के बीच मे कूद गई।जिससे उसके शरीर का कई टुकड़ा हो गया। रात भर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म के सामने ट्रैक पर महिला का शव पड़ा रहा। स्टेशन मास्टर ने इसकी सूचना पडरौना जीआरपी को दी। सुबह करीब 9 बजे पडरौना से जीआरपी के जवान रामकोला पहुँचे और महिला की शव को पोस्टमार्टम के लिए ले गए।समाचार लिखे जाने तक महिला की शिनाख्त नहीं हो सका था।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग रामकोला