Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Oct 19, 2020 | 6:24 PM
1368
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
राजेश कुमार चौहान/न्यूज अड्डा
रामकोला/कुशीनगर।प्रदेश सरकार ने 2019 में दिब्य एवं महाकुम्भ मेला प्रयाग राज को शकुशल सम्पन्न कराने में योगदान के लिए उत्तर प्रदेश के जवानों को मुख्यमंत्री कुम्भ सेवा मेडल व प्रशस्ति पत्र दे कर सम्मनित कर रही है।सी ओ खड्डा ने रामकोला थाने के 12 होमगर्ड के जवानों को सम्मानित किया।
सोमवार को रामकोला थाने के परिसर में क्षेत्राधिकारी खड्डा शिव स्वरूप ने कुम्भ मेला ड्यूटी में योगदान के लिए रामकोला थाने से सम्बंधित होमगर्ड के जवान सन्तोष कुमार राव,अशोक कुमार पांडे,ब्रिजेस कुमार दुबे, राजेश कुमार पाठक,विमलेश कुमार पांडे,इन्द्रशन यादव,बिस्मिल्लाह,इन्द्रशन गुप्ता,उमेश राव ,आफताब आलम,मोहन चौधरी,यदुनाथ यादव को मुख्यमंत्री कुम्भ सेवा मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।इस अवशर पर थानाध्यक्ष रामकोला मरुणेश प्रताप सिंह, उप नीरीक्षक जगमोहन राय,कंपनी कमांडर अजय लाल श्रीवास्तव, हेड मोहर्रिर दीनबन्धु तिवारी,पंकज कुमार राय,अभिजीत सिंह सहित अन्य पुलिस कर्मी व होमगार्ड के जवान उपस्थित रहे।
Topics: कुशीनगर पुलिस रामकोला