Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Oct 2, 2020 | 12:46 PM
1577
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
रामकोला ब्लॉक के दिउलिया मनिया छापर के भरपटीया प्राथमिक विद्यालय पर किया गया स्कूल ड्रेस वितरण।
राजेश कुमार चौहान/न्यूज अड्डा
रामकोला/कुशीनगर | सीडीओ अन्नपूर्णा गर्ग ने विकास खण्ड रामकोला के दीउलिहा मनिया छपरा गांव के भरपटिया प्राथमिक विद्यालय में बच्चों में ड्रेस वितरण किया। कहा कि स्कूली ड्रेस से बच्चों में एकरूपता आती हैं।
ग्रामीण विकास आजीविका मिशन के तहत गावों के स्वयं सहायता समूह के द्वारा परिषद विद्यालय के बच्चों का ड्रेस तैयार किया जा रहा है। शुक्रवार को मनिया छपरा प्राथमिक विद्यालय में सीडीओ अन्नपूर्णा गर्ग ने बच्चों में दो दो सेट ड्रेस वितरित किया। सीडीओ ने परिसर में पौधरोपण भी किया। ग्रामीण विकास आजीविका मिशन के तहत गांव में स्थित उजाला महिला स्वयं सहायता समूह दीउलिहा के द्वारा ड्रेस तैयार किया गया है। इस दौरान ग्राम प्रधान अशोक कुशवाहा, बीडीओ रमाकांत, बीईओ अनूप गुप्ता,जनार्दन कुशवाहा, संदीप कुशवाहा, अजय गुप्ता, आदि
Topics: रामकोला