Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Oct 12, 2020 | 4:20 PM
1007
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
राजेश कुमार चौहान/न्यूज अड्डा
रामकोला/कुशीनगर | साथी सेवा समिति अहीरौली राजा के द्वारा आयोजित आगामी 18 अकटूबर को चन्देश्वर शर्मा परवाना के हिन्दी गीत सग्रह पर आधारित मकरंद नामक किताब के बिमोचन कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए समिति के सदस्यों की एक बैठक अहीरौली राजा के शिव मदिर परिसर मे हुआ जिसमें सभी सदस्यों को अलग अलग जिम्मेदारी सौंपी गई
बैठक को सम्बोधित करते हुए समिति के सदस्यो ने कहा कि इस कार्यक्रम में समाज के सभी बुद्धजिवियो के द्वारा इस किताब की बिशेषता बताई जायेगी और इसपर बिस्तार पूर्बक प्रकाश डाला जायेगा सदस्यों ने बताया कि परवाना जी के लिखी भोजपुरी भाषा में गठरी किताब पर हिन्दी सन्सथान दारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों राहुल सास्कृत्यायन से सम्मानित किया गया था इनके अनेकों किताब लिखा जा चुका है बिमोचन का कार्यक्रम कसया सिथति ओम रेजेडेन्सी मे 18 अक्टूबर को होगा जिसके लिए सभी सदस्यों को अलग अलग जिम्मेदारी बाट दी गई है इस दौरान मनोज प्रजापति साहिल अहमद सत्य प्रकाश राव मोशिन खा जहांगीर खा शमसाद खा अमन जयसवाल सफदर रजा धीरज राव निखिल राव आनंद राय राजकुमार मदेशिया अमित मदेशिया रबि यादव कृष्णा जयसवाल अमित शर्मा नितिन गोड लखन मदेशिया कमलेश पटेल नन्दन बर्मा बडे बर्मा आदि उपस्थित रहे
Topics: रामकोला