जटहा बाजार/कुशीनगर । डॉ रामनोहर लोहिया ट्रस्ट समाजवादी पार्टी कार्यालय सोहरौना पडरौना में सपा प्रबुद्ध सभा कुशीनगर की समीक्षा बैठक संम्पन हुई ।जिसकी अध्यक्षता सपा प्रबुद्ध सभा के जिलाध्यक्ष जय कुमार त्रिपाठी उर्फ बाबा ने किया। बैठक में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व में प्रत्येक जनपदों में जा रही विजय रथ यात्रा कार्यक्रम जो 13 14 नवम्बर को कुशीनगर में आयोजित है जिसको सफल बनाने के लिए सपा प्रबुद्ध सभा के जिलाध्यक्ष ने जनपद के सभी सातो विधान सभा अध्यक्षो को जिम्मेदारीया दी ।जिससे कार्यक्रम को कुशीनगर जनपद के सभी सातो विधान सभा में सफल व ऐतिहासिक बनाया जा सके ।
बैठक में कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष जय कुमार त्रिपाठी उर्फ बाबा ने कहा कि कुशीनगर के हर विधान सभा में विजय रथ यात्रा का कार्यक्रम सफल एव ऐतिहासिक होगा ।जिसके लिए हमारे पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता गण व कार्यकर्ता गण तन, मन ,धन ,से कार्यक्रम को सफल बनाने में लगे हुए ।
श्री त्रिपाठी ने आगे कहा कि मुझे जहा तक उम्मीद है कि जनपद कुशीनगर के हर विधान में ज्यादे से ज्यादे संख्या में लोग कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे । बैठक का संचालन दयाशकर द्विवेदी ने किया।बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश सचिव बालकृष्ण मिश्र आशुतोष तिवारी जिलासचिव, संजीव पांडेय जिलासचिव, अमरेंद्र पांडेय महेंद्र त्रिपाठी , सुनील तिवारी कमलाकर त्रिपाठी ,मनिंदर चौबे ,प्रशांत द्विवेदी उदय प्रताप मिश्र ,महेंद्र पाठक आशुतोष ओझा, सुनील त्रिपाठी आदि ने अपने अपने विचार व्यक्त किये तथा वीरेंद्र यादव ,गौतम यादव,विकास सिह ,मैनुद्दीन अंसारी मुकेश यादव नरसिह आदि मौजूद रहे।
कुशीनगर। जन शिकायतों के त्वरित, पारदर्शी और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए…
कुशीनगर । जनसुरक्षा को और अधिक सशक्त बनाने की दिशा में शुक्रवार को बड़ा…
कुशीनगर। दोपहिया वाहन निर्माण के क्षेत्र में बजाज ने हमेशा अपने नवाचार, मजबूती और…
कुशीनगर। बुधवार को उत्तर प्रदेश–बिहार सीमा पर स्थित प्रमुख कस्बा सलेमगढ़ में यश ऑटोमोबाइल्स…