Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Jun 9, 2021 | 5:56 PM
548
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
पिपरा बाजार/कुशीनगर। बिद्युत उपकेंद्र रामपुर कोटवा क्षेत्र के सबया आबादक़री गांव के बिद्युत उपभोगता बिगत एक सप्ताह से ट्रांसफार्मर जल जाने के कारण अंधेरे में रहने को मजबूर है।बिडम्बना यह है कि सूचना के बाद भी जिम्मेदार अपनी जिम्मेदारी नही समझ रहे।
बिदित हो कि उक्त गांव में लगा 25 केबी का ट्रांसफार्मर बिगत एक सप्ताह पूर्व जल गया जिससे वहां की बिद्युत आपूर्ति ठप है।बिद्युत उपभोगताओं द्वारा विभाग को सूचना देने के बाद भी अभी तक कोई वहा की बिद्युत आपूर्ति शुरू करने की सकारात्मक पहल नही हो सकी है।जिससे वहां के बिद्युत उपभोगताओं में खासी नाराजगी है।इस सम्बंध में एसडीओ खड्डा ने बताया कि मामला सज्ञान में आया है अतिशीघ्र ट्रांसफार्मर बदलवाने की ब्यवस्था की जा रही है।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग नेबुआ नोरंगिया