वेद प्रकाश मिश्र की रिपोर्ट:-
जब तक मजदूर चलेगे तब तक सेवा करेगे-तैमूर खाँ
हाटा कुशीनगर, स्थानीय उपनगर के राष्ट्रीय राजमार्ग28पर प्रवासी मजदूरो को रमजान के इस पवित्र माह मे युवा समाजसेवी तैमुर खाँ के नेतृत्व में लगातार बस, टैम्पू पैदल जाने वाले मजदूरों को लंच पैकेट, पानी का बोतल, फल, बिस्कुट आदि अंय सामग्री बस रोकर दिया जा रहा है।तैमुर खाँ ने कहा कि इस महामारी के दौरान हम लोगों से जितना बन पा रहा है किया जा रहा है।जब तक सड़को पर यह प्रवासी मजदूर चलेगे तब तक हमलोगों का सेवा जारी रहेगा।इन गरीब मजदूरो की सेवा करना एक पुनित कार्य है।रमजान के इस पवित्र माह में हम रोजेदार इस पुनित कार्य करने का बीणा उठाया है।।जब तक मजदूर चलेगे सेवा कार्य हम करते रहेगे।इस दौरान रोजेदार सारिक भाई, फखरेआलम, साद भाई ,कमरे आलम,शमशाद आलम आदि अन्य रोजेदार मौजूद रहे।
खड्डा, कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के सिसवां गोपाल गांव के सरेह में दिन के…
कुशीनगर। बार संघ तमकुहीराज का चुनाव शुक्रवार को भारी गहमा-गहमी के बीच शांतिपूर्ण ढंग…
कुशीनगर। जिले की कसया पुलिस को चेकिंग अभियान के दौरान बड़ी सफलता हाथ लगी…
कुशीनगर। थाना कोतवाली पडरौना क्षेत्र अंतर्गत चौदह जनवरी को एक युवक का शव संदिग्ध…