Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: May 16, 2021 | 9:26 PM
1430
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
रामकोला/कुशीनगर | गत शनिवार को लक्ष्मीगंज बाजार स्थित पुलिस चौकी से एक युवक को छुड़ाकर ले जाने के मामले में पुलिस ने नौ ज्ञात और पंद्रह अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत की है।जिसमें से पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
रामकोला थाना क्षेत्र के लक्ष्मीगंज बाजार के चौकी प्रभारी रामनारायण दूवे शनिवार शाम को लाकडाउन के दौरान मास्क चेकिंग कर रहे थे। उसी दौरान बाजार में घुम रहे विनोद विश्वकर्मा को पुलिस चौकी ले आयी और पूछताछ करने लगी,के दौरान बाजार से चौकी पहुँचे लोगों ने उसे चौकी से छुड़ा ले गये।इस दौरान मारपीट और पत्थरबाजी होने की भी जानकारी मिली है।जिसमें कई पुलिस कर्मियों को चोटें आयी है।रामकोला पुलिस ने चौकी इंचार्ज सब इंस्पेक्टर आर0एन0 दुबे की तहरीर पर नौ ज्ञात और पंद्रह अज्ञात के विरुद्ध धारा 147 ,148, 333, 353 ,504 ,506,341,427,7 सीएल एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज की है।पुलिस ने रविवार को भोर में छापेमारी कर दो ज्ञात सिकंदर रावत उम्र 23 वर्ष,प्रदीप मौर्य पुत्र रामजीत मौर्य उम्र 26 वर्ष तथा दो अज्ञात दिलीप मौर्या पुत्र श्री राम जीत मौर्य उम्र 22वर्ष,रियाज उर्फ राजू पुत्र असगर उम्र 25 वर्ष को छापेमारी के दौरान गिरफ्तार कर जेल भेज दी।रविवार को बाजार शांत रहा और लोगों की आवाजाही नही के बराबर रही।
Topics: रामकोला