Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: May 31, 2021 | 4:05 PM
791
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
पिपरा बाजार/कुशीनगर। विकासखंड विशुनपुरा के ग्रामपंचायत मिठहा माफी के दो तिहाई सदस्यों ने ग्रामप्रधान व सचिव की मिलीभगत से बिना खुली बैठक व सूचना के ही ग्रामपंचायत की विभन्न समितियों का गठन कर लिए जाने की शिकायत खंड विकास अधिकारी व जिला पंचायत अधिकारी से करते हुए प्रभावी कार्यवाही की मांग की है।
उक्त ग्रामपंचायत के नवनिर्वाचित,साबिर अली,फेकू प्रसाद,पुनीत राय,नूर अंसारी,नन्दकिशोर, हिमांशु सहित 9 सदस्यों ने जिला पंचायत राज अधिकारी आदि जिम्मेदारों को प्रार्थना पत्र सौंप बताया है कि उनके गांव में ग्राम पंचायत समिति का गठन नियमों को धता बताते हुए खुली बैठक की जगह गुपचुप तरीके से प्रधान के घर बैठकर सचिव द्वारा कर लिया गया है।जो नियम विरुद्ध होने के साथ ही ग्रामपंचायत के विकास में बाधक है।
इस संबंध में जिला पंचायत राज अधिकारी राधवेन्द्र द्विवेदी ने बताया कि शिकायत मिली है जांच कर कार्यवाही की जाएगी।
Topics: नेबुआ नोरंगिया