Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
            
                Published on: Jun 2, 2020 | 11:37 AM            
            1520
            लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
        
 
                        
                        
                        
                        तरयासुजान थाना क्षेत्र के बहादुरपुर पुलिस चौकी अन्तर्गत ग्राम पंचायत मुन्नी पट्टी दाहुगंज बाजार में स्थित सहज जन सेवा केन्द्र में सोमवार को रात आचानक शार्ट शर्किट से लगी आग में लाखों रूपए की छति संचालक मेराज खां द्वारा बताया जा रहा है।