Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Mar 18, 2021 | 5:07 PM
1031
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
राम बिहारी राव/न्यूज अड्डा
रामकोला/कुशीनगर | लम्बी सीटी के साथ ही त्रिवेणी चीनी मिल रामकोला ने 17 मार्च, गुरूवार को रात्रि 11 बजे अपने क्षेत्र की सम्पूर्ण गन्ना पेराई करने के बाद पेराई सत्र 2020-21 की सत्रावसान की।यह मिल जनपद में सबसे पहले पेराई सत्र का शुभारंभ भी की थी।छोटी छोटी दिक्कतों का सामना करते हुए चीनी मिल अनवरत पेराई करती रही। पेराई अवधि 129 दिन में चीनी मिल ने 63 लाख 59 हजार कुन्तल गन्ने की पेराई की तथा रिकवरी 11.15 प्रतिशत रही। गन्ना की फसल बर्बाद होने व पैदावार प्रभावित होने के कारण चीनी मिल को निर्धारित लक्ष्य प्राप्त नही हो सका।चीनी मिल के प्रधान प्रबन्धक अनिल कुमार त्यागी तथा कारखाना प्रबन्धक मानवेंद्र राय ने संयुक्त रूप से पेराई सत्र के दौरान किसानों के अपेक्षित सहयोग के लिए आभार ज्ञापित करते हुए बताया कि चीनी मिल 23 फरवरी तक सप्लाई गन्ना का भुगतान कर दिया है।इस दौरान एफसी राजकुमार ,प्रधान गन्ना प्रबंधक दिनेश राय,प्रकाश झा, चीफ केमिस्ट विजय सिंह,आशीष कुमार सिंह,डाक्टर शिवाजी राव ,अजय पाण्डेय,विवेक पाण्डेय, जगदीश चावला ,आनंद मिश्रा, संजय चौबे,तारकेश्वर गोविन्द राव,प्रेम सिंह सहित मिल के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद
Topics: रामकोला