सैकड़ों सांपों को जान से मारना शख्स को पड़ा भारी, वन विभाग ने दर्ज किया केस
गोरखपुर में बीते सोमवार को 200 सांपों को मार डालने पर बुधवार को वन विभाग ने एक ग्रामीण पर केस दर्ज कराया है। यह केस वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत दर्ज हुआ है। सांपों को मारने की यह घटना सोमवार को खोराबार इलाके के बसडीला गांव में हुई थी।
कुसम्ही जंगल के कुछ फासले पर स्थित गांव में बने एक पुराने मकान के सामने आम के पेड़ के पास एक बिल में गांव के मोतीलाल ने पानी डाला था तो करीब 200 सांप निकल गए थे। इन सांपों को लेकर गांव में दहशत फैल गई थी। तब गांव वालों ने सांपों को मार डाला था।
इतनी बड़ी संख्या में सांपों को मार डालने की खबर होते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई थी। उसने सांपों का पोस्टमार्टम कराया था और फिर उन्हें दफ्न कर दिया था। बुधवार को वन रेंजर रामसूरत ने सांपों को मारने में मोतीलाल के खिलाफ वन संरक्षण अधिनियम के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बिहार प्रांत से सटे पनियहवा चौकी के स्थापना से होगी रेलयात्रियों को सहूलियत तो…
गोरखपुर। ट्रेनों और रेलवे स्टेशनों पर चोरी व लूट की घटनाओं पर सख्ती से…
तुर्कपट्टी। तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के खरदर पुल के समीप ट्रक की चपेट में आने…
गोरखपुर मंडल में RPIC मठिया को मिला पहला स्थान मुख्यमंत्री ने विज्ञान प्रदर्शनी का…