Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Sep 12, 2020 | 3:40 AM
1268
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
ब्रेकिंग न्यूज | तमकुहीराज सीओ की गाडी डिवाडर से जा टकराई । किसी कोई कोई चोट नहीं । गाड़ी धुलाई कराने जाते समय सामने खड़ा डीसीएम को देख अनियंत्रित हो गई और डिवाडर से जा टकराई । क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज फूल चंद ने न्यूज अड्डा को बताया की गाड़ी थोड़ा क्षतिग्रस्त हुई है, चालक सुरक्षित है।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कुशीनगर पुलिस तमकुहीराज