Reported By: Chandra Prakash Tripathi
Published on: May 20, 2021 | 10:07 AM
1348
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
सुकरौली/कुशीनगर।भाजपा किसान मोर्चा गोरखपुर क्षेत्र के महामंत्री एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य, व हाटा कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत अवरवॉ निवासी श्री भागवत चौहान जी, के बड़े पुत्र संजय चौहान का मंगलवार की रात्रि में झंगहा थाना क्षेत्र के मोतीराम अड्डा कस्बे के पास विद्युत पावर हाउस के समीप किसी अज्ञात वाहन की ठोकर से दुर्घटना ग्रस्त होने के कारण घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गयी।मृतक के साथ मौजूद ग्राम के ही शर्मा प्रसाद भी दुर्धटना में गम्भीर रूप घायल हो गया। सूचना पर पहुंचे मोतीराम अड्डा पुलिस चौकी के प्रभारी सूरज सिंह अपने हमराही सिपाहियो के साथ शव को कब्जे में लेकर पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कालेज गोरखपुर भेज दिया।मृत्यु की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया।परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग सुकरौली