Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Oct 18, 2020 | 9:23 AM
1665
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
चंद्र प्रकाश त्रिपाठी
सुकरौली बाज़ार/कुशीनगर :- अभी पुलिस ने एक गांव में हुई हत्या का पर्दाफाश किया ही था कि अहिरौली थाना अंतर्गत अनन्त पुर गाँव के समीप धान के खेत में एक व्यक्ति की लाश मिली।ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान की सहायता से पुलिस को सूचित किया।सूचना मिलते ही अहिरौली थाना प्रभारी फ़ोर्स मय वहा पहुँचकर लाश की पहचान कराने में लग गए।किन्तु लाश की शिनाख्त ना होने के कारण उसे पोस्टमार्टम भेज दिया गया।खबर फैलते ही
सुकरौली से कुछ लोगों द्वारा एक व्यक्ति के लापता होने कि सूचना एक दिन पूर्व दी गयी। फोटो से मिलान करने पर उस मृत व्यक्ति की पहचान सुकरौली निवासी रामाआश्रय सिंह के रूप में हुई । रामाश्रय के मृत्यु की सूचना मिलते ही घर मे कोहराम मच गया।रामाश्रय मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। लाश की शिनाख्त होने के बाद पुलिस लाश मिलने के कारणों का पता लगाने में जुट गई है।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग ब्रेकिंग न्यूज़