Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Mar 23, 2021 | 3:14 PM
1358
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर। जनपद की सेवरही पुलिस की सक्रियता मंगलवार को उस समय देखने को मिली,जब वह मात्र दो घण्टे से कम समय मे गुमशुदा ब्यक्ति को सकुशल बरामद करने में सफल हो गयी।
पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक कुशीनगर विनोद कुमार सिंह के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज के नेतृत्व में थाना सेवरही अन्तर्गत सूचनाकर्ता नागेन्द्र पुत्र श्रीराम साकिन परसा उर्फ सिरसिया थाना सेवरही जनपद कुशीनगर द्वारा जरिये दूरभाष सीयूजी नम्बर पर सूचना दी गयी कि आज दिनांक 22.03.2021 को मेरा भाई सत्येन्द्र यादव जो अपना ट्रैक्टर ट्राली लेकर बनवाने हेतु रेलवे क्रासिंग पश्चिमी ढाला पर गया था , जहाँ से वह गायब हो गया है तथा काफी ढूढने पर नहीं मिला है। इस सूचना पर उक्त गुमशुदा व्यक्ति को थाना सेवरही पुलिस टीम द्वारा तत्परता से रेलवे ढाला पूर्वी सीसी रोड के पास से समय करीब सकुशल बरामद किया गया ।तथा पूछताछ कर उसके भाई नागेन्द्र को सुपुर्द किया गया । इस उलेखनीय कार्य मे थानाध्यक्ष महेन्द्र कुमार चतुर्वेदी, उ0नि0 उमेश कुमार सिंह , उ0नि0 अजय कुमार पाल ,हे0का0 सुरेन्द्र बहादुर सिंह ,का0 मुलायम सिंह, उ0नि0 पुरुषोत्तम राव ,का0 रामेन्द्र यादव ,का0 गुरु प्रसाद यादव थाना सेवरही जनपद कुशीनगर ।
Topics: कुशीनगर पुलिस सेवरही