Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Jan 17, 2022 | 8:49 AM
469
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कसया/कुशीनगर । स्वर्गीय किशोर जी की 14 वी पुण्यतिथि पर लगातार 14 वर्षो से क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किसान इंटर कॉलेज साखोपार के खेल मैदान मे होते आरहा है l इसी क्रम मे इस वर्ष भी रविवार को क्रिकेट खेल का आयोजन शुभारम्भ हुआ l
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री राधेश्याम सिंह ने उद्घाटन मैच का शुभारम्भ किया l इस मौके पर विशिष्ट अतिथि गण विनय राय मैनेजिंग डाइरेक्टर ए0 पी 0 यन0 न्यूज़,राजन त्रिपाठी पूर्व ब्लॉक प्रमुख तरकुलवा,बसपा नेता नुरुल वारसी, एडवोकेट रामानंद कष्यप आदि उपस्थित रहे l
उद्घाटन मैच तमकुही राज और जानकी नगर तथा पडरौना के बीच खेला गया, जिसमे जानकीनगर की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 16 ओवर में 183रन 7 विकेट खोकर बनाएं ! जानकी नगर की टीम से विकास ने सर्वाधिक 36रन,डमडम 33 रन और तबरेज़ ने 27 रन का योगदान दिया!
तमकुही की तरफ से आलोक ने तीन विकेट लिया, तमकुही राज की तरफ से उत्कर्ष ने सर्वाधिक 37 रन बनाए तथा तमकुही की टीम 139 रन बनाकर आउट हुई! पडरौना की टीम ने 44 रन से जीत हासिल किया l
अंपायरिंग दीनबंधु तिवारी व यशवंत पूर्व प्रधान ने किया तथा कमेंटेटर की भूमिका देवा यादव, अरशद अंसारी ने निभायी l स्कोरर अभय चौधरी, अक्षय चौधरी रहे l आयोजक गण- राजीव प्रताप सिंह मंटु, संतोष सिंह, अवधेश पटेल, विनय पान्डेय, अमन सिंह पंकज सिंह, बलवंत सिंह, ओमप्रकाश सिंह, पवन पटेल, संजय सिंह, राकेश यादव, परसन चौहान, अशोक चौहान, राजन श्रीवास्तव, शैलेश श्रीवास्तव, शैलेंद्र राय, अभिमन्यु चौधरी, लालबाबु चौधरी, सुशील यादव, शिबू चौधरी, सचिन चौधरी, शानू, राजू, हर्ष, अभिनव आदि मौजूद रहे l
Topics: कसया