Reported By: Ved Prakash Mishra
Published on: May 7, 2021 | 7:36 PM
839
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
हाटा/कुशीनगर | स्थानीय कोतवाली अन्तर्गत गांव बेलवा सुदामा के नवका टोला निवासी रजयी चौहान से बुलेट सवार अज्ञात चोरों ने दिनदहाड़े समय लगभग 1 बजे 32000 हजार रुपये लूट लिए।
सूचना के अनुसार रजयी चौहान दिन शुक्रवार ,समय 12 बजे पीएनबी बैंक हरपुर बरवा से 32000 रुपया निकाल कर साइकिल से घर जा रहे थे कि दो बुलेट मोटरसाइकिल से सवार नहर पर परमहंस पब्लिक स्कूल गेट के सामने आये और रजयी को मारने पिटने लगे ।और उनके जेब से 32000 रुपया लेकर फरार हो गये ।112नम्बर पुलिस व स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच कर अज्ञात चोरों का पता लगाने मे जुट गयी।
Topics: हाटा