Reported By: Ved Prakash Mishra
Published on: May 9, 2021 | 5:27 PM
559
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
हाटा/कुशीनगर | मोतीचक विकासखंड के गांव पोखरभिंडा के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान श्री मती शीला ने जियोटेक एसोसिएट कम्पनी गोमतीनगर के प्रोपाइटर जयपाल व उनके टीम को बुला कर कराया गांव का सर्वे। रविवार को ग्रामप्रधान शीलादेवी ने जियोटेक एसोसिएट कम्पनी लखनऊ के कर्मचारियों को बुलाकर गांव के नाली,सडक,तालाब का लेवल देखा जिससे जल निकासी की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित हो सके।टीम ने आर टी के एवं इलेक्ट्रॉनिक टोटल स्टेशन मशीन द्वारा सर्वे का कार्य किया गया। टीम जल्द ही रिपोर्ट जल्द ही देगा ।ग्राम प्रधान श्री मती शीला ने कहा कि गांव के जनता के उम्मीद पर खडा होना है और गाव का पूर्ण विकास करना है।जब गाव का विकास होगा तो तभी देश का विकास होगा।इस दौरान पूर्व प्रधान उमेश सिंह,कय्यूम अंसारी,लालबचन तिवारी, जमुना प्रसाद, सुरेश प्रसाद, रमाकांत प्रसाद आदि अंय मौजूद रहे।
Topics: हाटा