Reported By: Ved Prakash Mishra
Published on: May 25, 2021 | 6:23 PM
816
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
हाटा/कुशीनगर क्षेत्र पंचायत सुकरौली के अंतर्गत पैकौली लाला ग्राम के निवासी ग्राम प्रधान नेहरू इंटर कॉलेज सुकरौली का अध्यक्ष प्रमुख समाजसेवी पंडित सूर्यभान मिश्रा के व्रम्हभोज के अवसर पर आयोजित श्रद्धांजलि समारोह में क्षेत्रीय लोकप्रिय सांसद विजय दुबे सहित तमाम लोगों ने पुष्प अर्पित कर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
स्व० मिश्रा ग्राम पैकौलीलालाके करीब 30 वर्षों तक ग्राम प्रधान रहे तथा तमाम शिक्षण संस्थाओ की आधारशिला रखने के साथ 1988 में क्षेत्र पंचायत सुकरौली का प्रमुख का भी चुनाव लड़ते हुए मात्र आधे वोटो से वीरेंद्र बहादुर सिंह से पराजित से पराजित हुए अपने राजनीतिक जीवन में गन्ना विकास कमेटी हाटा कई बार डायरेक्टर , के साथ जिला सहकारी बैंक की राजनीति के साथ तमाम क्षेत्रों में अपनी राजनीति पहचान बनाने का कार्य करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री राज मंगल पांडे, कुंवर सीपीएन सिंह, रामनगीना मिश्रा, मुख्यमंत्री चंद्रभान गुप्ता,कुंवर आरपीएन सिंह जैसे महान राजनीतिक हस्तियों के काफी सन्निकट पढ़ने के साथ प्रगतिशील किसान थे मिश्र को सुकरौली ब्लाक के ब्राम्हणो के पुरोधा रूप में भी जाना जाता था वे काफी लोकप्रिय व्यक्ति थे लोगों की जन समस्याओं को लेकर हमेशा संघर्षशील रहे जिनकी क्षेत्रों मे ख्याति भी थी। स्व० मिश्रा के चित्र सांसद विजय कुमार दूबे, ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन हाटा तहसील के अध्यक्ष अशोक कुमार पत्रकार,जिला कार्यकारिणी सदस्य पत्रकार वेद कुमार मिश्रा,विधायक पवन केडिया, रामकोला विधायक रामानंद बौद्ध,समाजसेवी ऋषि तिवारी,भाजपा नेता एवं गौड़ महासभा के तहसील अध्यक्ष अद्या प्रसाद गौड़.त्रिभुवन मिश्रा, बुद्धदेव तिवारी, सुभाष चंद्र पांडे,श्रीनिकेत मिश्रा ,परमानंद मिश्र,मुन्ना पांडे आदि तमाम लोगों ने उस पर क्लिक कर अपनी सच्ची श्रद्धांजलि दी,इस अवसर पर मिश्रा के पुत्र जयप्रकाश मिश्रा ,अजय प्रकाश मिश्रा, विजय प्रकाश मिश्रा, संजय कुमार मिश्रा ढ़ाढ़स बढ़ाने के सहयोग देने का वादा भी किया।
Topics: खड्डा