Reported By: Ved Prakash Mishra
Published on: Nov 8, 2021 | 7:12 PM
516
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
हाटा/कुशीनगर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आज दिन सोमवार को सीएचसी सहित क्षेत्र में कुल 1250 लोगों को कोविड वैक्सीन का टीका स्वास्थ्य टीम द्वारा लगाया गया।
सीएचसी हाटा पर दो टीम व क्षेत्र के गांव सहबाजपुर,हरपुर,खजवा,डुमरी सवांगी पट्टी,पटनी आदि गांव में स्वास्थ्य टीम सुबह 9 बजे से टीकाकरण की शुरुआत कर दी। जो सायंकाल 4 बजे तक लगभग 1250 लोगों को कोविद्शील्ड तथा कोवाक्सिन की प्रथम व द्वितीय डोज लग चुकी थी। और लोगो को लगने का क्रम जारी था। टीकाकरण टीम में अमित श्रीवास्तव,राजकुमार चौधरी,आशुतोष मिश्र,सतीश सिंह,कार्तिकेय पांडेय,विजय प्रताप सिंह,अरविंद तिवारी,राकेश कुमार,कामिनी विश्वकर्मा,प्रिया सिंह,अन्नु यादव,रचना चौधरी,प्रीति सिंह,जिया वर्मा,मनीषा आर्या, इंद्रावती देवी, निधि,शाहजहाँ,अम्बरीष गुप्ता,सत्यप्रकाश रावत,राहुल श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।
Topics: हाटा