Reported By: Ved Prakash Mishra
Published on: Feb 3, 2021 | 4:00 PM
838
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
हाटा/कुशीनगर | स्थानीय विधुत उपखंड कार्यालय परिसर मे बुद्ववार को विधुतकर्मियो ने किया कार्य बहिष्कार ।
इस दौरान जे०ई०प्रदीप कुमार शर्मा ने कहा कि
देश का अन्नदाता किसान अपनी अंतिम सांस तक देश के लिए बलिदान करने को तैयार है। ( जिसमे विद्युत संशोधन अधिनियम-२०२० को वापस करना भी शामिल है )
हमारा अन्नदाता ६८ दिनो से दिल्ली की सीमाओं पर न्याय की आश में बैठा है। हमें भी पूरे देश के ऊर्जा निगम के सभी कार्मिकों के साथ दिल्ली के जंतर – मंतर को घेरना होगा और पिछली लड़ाई ३४ दिन चली तो इस बार ९० दिन की पुरी तैयारी करके आखिरी युद्व की शुरुवात करनी होगी।,श्री शर्मा ने कहा कि
“उठो, जागो, अपनी और अपनों की रक्षा के लिए युद्ध की तैयारी करो”
जिला अध्यक्ष जे 0 ई 0 ओम प्रकाश पासवान ने कहा कि –
*केंद्र सरकार ने घोषणा की है कि संसद के चालू बजट सत्र में इलेक्ट्रिसिटी (अमेंडमेंट) बिल 2021 पारित कराया जाएगा। इलेक्ट्रिसिटी (अमेंडमेंट) बिल 2021 में विद्युत वितरण के लिए मौजूदा लाइसेंसिंग प्रणाली को समाप्त करने का प्राविधान है। विद्युत वितरण के लिए लाइसेंस समाप्त करने का अर्थ होगा कि निजीकरण की आंधी में विद्युत वितरण का कार्य मनमाने ढंग से अपने पसंदीदा कारपोरेट घरानों और यहां तक की अकुशल छोटे ठेकेदारों तक को दिया जाएगा।विद्युत वितरण जैसे अति संवेदनशील और तकनीकी दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण कार्य को निजी घरानों और ठेकेदारों को इस तरह सौंपा जाना न ही विद्युत उद्योग के हित में है, न ही उपभोक्ता के हित में है, न ही कर्मचारियों के हित में है और न ही राष्ट्रहित में ।इलेक्ट्रिसिटी (अमेंडमेंट) बिल 2021 के जरिए थोपे जा रहे हैं निजी करण के इस स्वरूप का विरोध करने के लिए पूरी एकजुटता और फौलादी एकता के प्रदर्शन का समय आ गया है। निजीकरण के नाम पर सार्वजनिक संपत्ति मात्र एक रुपए की लीज पर निजी घरानों और ठेकेदारों को सौंपने की साजिश को सफल नहीं होने देना है। बिजली सेक्टर को बचाने के लिये आगे आइए। निर्णायक संघर्ष के लिए तैयार होने का समय है और समय की यही पुकार भी है। इस कार्य बहिष्कार के दौरान गोविंद प्रकाश रवि, सत्येंद्र कुमार, मुंना कुमार,एस डी ओ भोलानाथ, आर के सिंह सहित अंय मौजूद रहे।
Topics: सरकारी योजना हाटा