Reported By: Ved Prakash Mishra
Published on: Apr 20, 2021 | 5:53 PM
560
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
हाटा/कुशीनगर। स्थानीय तहसील मुख्यालय से देवरिया देहात होते हुए भिस्वा बाजार से सेमरी परसौनी संपर्क मार्ग टूट गया है और गिट्टी बिखरी पड़ी है। सड़क पर जगह जगह कट् तथा गड्ढे इस सड़क की दुर्दशा को बयां करने के लिए काफी है। हाटा तहसील मुख्यालय पहुंचने के लिए बड़हरा, भिस्वा, सेमरी परसौनी, अथरहा, गौनर, टिकरी, राजही, समेत दर्जनों गांव के सैकड़ों लोगों का आने जाने का मुख्य संपर्क मार्ग है।वर्ष 2018 में आई बाढ़ में भिस्वा के पास स्थित पुलिया पानी में बह गई थी जिसका बाद में निर्माण हुआ मगर सड़क टूटी पड़ी है जगह-जगह कट बन गए। सड़क क्षतिग्रस्त होने से गिटटीयां बिखरी पड़ी हुई है। विद्यालय आने जाने वाले छात्र व अन्य बाइक सवार भी इन गड्ढों में गिरकर घायल हो जाते हैं। बार बार शिकायत करने के बाद भी सार्वजनिक निर्माण विभाग एवं जनप्रतिनिधि ध्यान नही दे रहे है।
क्षेत्र के बद्री नारायण शुक्ला, राजेंद्र जायसवाल, नंदकिशोर यादव, सुशील चौहान, रामअशीष सिंह, सुनील सिंह सहित आदि लोगो ने क्षतिग्रस्त सड़क को बनवाने की मांग की है।
Topics: हाटा