खड्डा/कुशीनगर। खड्डा तहसील क्षेत्र के छितौनी नगर पंचायत के महिला अस्पताल परिसर में डीआरडीओ के द्वारा 100 बेड़ का फाइवर अस्पताल बनने की कवायद शुरू हो गई है। विधायक जटाशंकर त्रिपाठी के पहल पर स्वीकृत हुए अस्पताल के जमीनों का चिन्हांकन के लिए विधायक व एसडीएम ने स्थलीय दौरा कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं।
शुक्रवार को विधायक जटाशंकर त्रिपाठी व एसडीएम अरविंद कुमार ने छितौनी महिला अस्पताल परिसर में जेसीबी मशीन से नक्शे के आधार पर जमीनों की साफ सफाई कराई। अस्पताल के लिए चिन्हित जमीनों से अतिक्रमण हटवा साफ करवाया। विधायक ने अस्पताल निर्माण कार्य शीघ्र शुरु कराने का संबंधित को निर्देश दिए। एसडीएम अरविंद कुमार ने बताया कि फाइवर अस्पताल बनने से इलाके के लोगों को काफी सहुलियत मिलेगी। विधायक जटाशंकर त्रिपाठी ने बताया कि 100 बेड़ का फाइवर अस्पताल दो महीने में बनकर तैयार हो जाएगा। निर्माण संस्था डीआरडीओ के द्वारा बनाए जा रहे अस्पताल में आक्सफैम इंडिया नामक संस्था 2 करोड़ की लागत से आक्सीजन प्लांट स्थापित करा मरीजों के लिए हर बेड़ पर आक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित कराएगी। कोविड़ के अलावा अन्य तरह के मरीजों के ईलाज के लिए भी संस्थाओं सम्पर्क स्थापित कर पहल की जाएगी जहां न्यूनतम खर्च पर ईलाज हो सकेगा।
खड्डा कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के ब्लाक सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत बोर्ड…
कुशीनगर.। कसया थाना क्षेत्र के एनएच 28 पकवा इनार कुशीनगर चौराहे के समीप कट…
कुशीनगर । तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के विकास खंड सेवरही अंतर्गत ग्राम सभा बसडीला बुजुर्ग…
कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोइंदी बुजुर्ग गांव में मंगलवार को उस समय बड़ा…